पटना में अभी-अभी बड़ी सड़क दुर्घटना, ऑटो-ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 4 बच्चों की मौत, 6 की हालत गंभीर, आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में लगाई आग

राजधानी पटना से सटे बिहटा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ऑटो और ट्रक में आमने-सामने टक्कर में 4 बच्चों की मौत हो गई, वहीं 6 बच्चे गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं।

पटना में अभी-अभी बड़ी सड़क दुर्घटना, ऑटो-ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 4 बच्चों की मौत, 6 की हालत गंभीर, आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में लगाई आग
Image Slider
Image Slider
Image Slider

BIHTA: राजधानी पटना से सटे बिहटा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ऑटो और ट्रक में आमने-सामने टक्कर में 4 बच्चों की मौत हो गई, वहीं 6 बच्चे गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया. यही नहीं गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी।

मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर घायल बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. घटना में ऑटो चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया है.

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंची है. हंगामा शांत कराने के लिए पुलिस प्रशासन जुटा है, लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के कई थानों की पुलिस भी मौके पहुंची है. फिलहाल मौके पर दानापुर डीएसपी टू भी पहुंच कर लोगों को समझने में जुटे हुए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो स्कूली बच्चों को लेकर बिहटा से कन्हौली की ओर जा रहा था, जबकि कन्हौली की तरफ से ट्रक बिहटा की ओर जा रहा था. तभी बिशनपुरा बगीचा के पास आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के पड़खच्चे उड़ गये. ऑटो में सवार तकरीबन एक दर्जन बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. जिसमें से चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक सहित कई बच्चे घायल बताए जा रहे हैं.