बिहार में पति ने पत्नी को 20 हजार का मोबाइल किया गिफ्ट, प्रेमी संग फरार हुई 3 बच्चों की मां, नंबर किया ब्लॉक
पति से 20 हजार का मोबाइल गिफ्ट में मिलने के बाद तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई। मामला बांका के अमरपुर थाना अंतर्गत एक गांव की है। महिला का पति नेपाल में दैनिक मजदूरी का काम करता है।
BANKA: बिहार के बांका से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां पति से 20 हजार का मोबाइल गिफ्ट में मिलने के बाद तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई। मामला बांका के अमरपुर थाना अंतर्गत एक गांव की है। महिला का पति नेपाल में दैनिक मजदूरी का काम करता है। पिछले दिनों छुट्टी में घर आने पर उसने अपनी पत्नी को 20 हजार का मोबाइल गिफ्ट किया था। जिसके बाद वह कमाने के लिए वापस नेपाल चला गया, इधर हफ्ते बाद उसकी पत्नी अपने प्रेमी संग फरार हो गई।
महिला के पति का कहना है कि छुट्टी खत्म होने के बाद नेपाल वापस चला गया था। कुछ दिनों के बाद जब उसने अपनी पत्नी से बात करने के लिए कॉल किया तो उसका फोन बंद आने लगा। उसकी पत्नी उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था। जिसके बाद उसने पत्नी की खोज-खबर लेने के लिए अपने पड़ोसी को फोन किया। जिसके बाद पता चला कि कुछ दिनों पहले ही उसके ही गांव के एक लड़के के साथ उसकी पत्नी भाग गई है। पड़ोसी से खबर मिलते पति अपने घर वापस आ चुका है।
बता दें कि महिला के पति ने अमरपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि "एक गांव से तीन बच्चों की मा फरार हो गई है। पीड़ित पति के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है। पत्नी के मोबाइल नंबर को साइबर टीम के पास भेज दिया गया है. खोजबीन शुरू कर दी गयी है।
वहीं महिला की सास का कहना है कि 10 साल पहले मेरे बेटे की शादी हुई थी। काफी समय से मेरे बेटे की पत्नी फोन पर बात करती रहती थी। कई बार झगड़ा भी हुआ, जिसके कारण अपने पति को लेकर घर से अलग रहने लगी थी। कुछ दिन के बाद पता चला कि वह किसी लड़के के साथ भाग गई है।
Manshi Pandey