नवादा में अधेड़ की निर्मम हत्या, हत्यारों ने हाथ-पैर और सिर क़ो किया धड़ से अलग
नवादा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां निर्मम तरीके से एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या किया गया है. हत्यारों की बर्बरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता कि कि अधेड़ के शरीर से दोनों हाथ, दोनों पैर और सिर को काटकर गायब कर दिया गया है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरीके से हत्यारों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
NAWADA : नवादा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां निर्मम तरीके से एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या किया गया है. हत्यारों की बर्बरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता कि कि अधेड़ के शरीर से दोनों हाथ, दोनों पैर और सिर को काटकर गायब कर दिया गया है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरीके से हत्यारों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
यह घटना जिले के रोह थाना क्षेत्र के अनैला बारा गांव की है, जहां एक अधेड़ व्यक्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर शव क़ो बघार में फेंक दिया है. रोह थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह में शव क़ो बरामद किया है .जिसकी पहचान मृतक के परिजनों ने कर लिया है .बहरहाल पुलिस क्षत -विक्षत शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है .
पत्नी ने किया आधे शरीर क़ो देखकर पहचान : जब ग्रामीण बघार के तरफ गए तो शव क़ो देखा .जिसके बाद घटना की सूचना पूरे गांव में फैल गया .सिर और हाथ -पैर नहीं होने के कारण शव का पहचान करना मुश्किल हो रहा था ,लेकिन मृतक के पत्नी ने मृतक की पहचान किया. वह अनैला बारा गांव निवासी रामधनी रजक का 47 वर्षीय पुत्र सुनील रजक के रूप में किया गया है. वह लौंड्री का कार्य किया करता था .पति का शव पहचान कर उनकी पत्नी का रो -रोकर बुरा हाल है.
मृतक क़ो घर से बुलाकर ले गया था दो व्यक्ति : बताया जा रहा है कि सुनील रजक को शनिवार की रात्रि में हीं रोह ग्राम के दो व्यक्ति छठी कार्यक्रम में ले जाने के लिए घर से बुलाकर ले गए थे, जिसके बाद में वे घर वापस नहीं लौटे थे .परिजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन लेकिन कुछ पता नहीं चला.
मंगलवार क़ो अनैला बारा गांव के बधार से क्षत-विक्षत अवस्था में सुनील रजक का शव बरामद किया गया है. अपराधी शरीर से हाथ-पैर और सिर को काटकर अपने साथ लेकर चल गए. सिर्फ धड़ क़ो हीं बघार में फेंक दिया था. अर्ध शरीर क़ो देख परिजनों ने पहचान कर लिया है. हत्यारों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट