डबल मर्डर से दहला हाजीपुर, घर के बाहर बैठे 2 दोस्तों को अपराधियों ने भून डाला, इलाके में दहशत

हाजीपुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना हाजीपुर के सदर थाने के केदार चौक के पास की है।

डबल मर्डर से दहला हाजीपुर, घर के बाहर बैठे 2 दोस्तों को अपराधियों ने भून डाला, इलाके में दहशत
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में अपराधियों का राज है...प्रदेश की कानून और पुलिस की लचर व्यवस्था को देखते हुए अगर ऐसा कहा जाए तो शायद लगत नहीं होगा। राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में अपराधी ऐसे तांडव मचा रहे हैं जैसे उनके बाप-दादा का राज हो। वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी घूम रही है। ताजा मामला हाजीपुर से सामने आया है, जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना हाजीपुर के सदर थाने के केदार चौक के पास की है।

बताया जाता है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब कारू राय दोस्त छोटू के साथ बन रहे घर के पास बैठे थे। फायरिंग में दो गोली कारू राय के सिर में और दो गोली शरीर में लगी है। साथी को भी दो गोली लगी, जिसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। लोगों ने बताया कि बाद में बदमाश हवाई फायरिंग करते बाइक से लालगंज की ओर भागे हैं।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर सदर थानाध्यक्ष राजन पांडेय दलबल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की। घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर की दूरी तक लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। हालांकि सूचना मिलने तक पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिल सका।

हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर आक्रोशित लोगों के जाम लगाने के बाद छोटे-बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम की सूचना पर सदर थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत करने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे। वे लोग घटनास्थल पर किसी बड़े अधिकारी के साथ हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। लगभग 3 घंटे की मशक्कत और उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। इसके बाद हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका।