निगरानी की जाल में फंसे जयनगर के अंचल निरीक्षक, तीन लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
मधुबनी जिले के जयनगर के अंचल निरीक्षक अजय कमार मंडल को निगरानी की टीम ने तीन लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। वे जमीन की दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) के नाम पर घूस ले रहे थे। सूचना मिलने पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई।

PATNA : मधुबनी जिले के जयनगर के अंचल निरीक्षक अजय कमार मंडल को निगरानी की टीम ने तीन लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। वे जमीन की दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) के नाम पर घूस ले रहे थे। सूचना मिलने पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई।
शनिवार सुबह टीम अजय कुमार मंडल के आवास के पास पहुंची। जैसे ही उन्होंने आवेदक से तीन लाख रुपये लिए, टीम ने उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम ने कागजी कार्रवाई पूरी की। इसके बाद आरोपी को पटना लाया गया। इस कार्रवाई में दस सदस्यीय टीम शामिल थी।
टीम का नेतृत्व धावा दल प्रभारी डीएसपी सुजीत सागर और डीएसपी पवन कुमार कर रहे थे। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने धावा दल में शामिल सदस्यों को पुरस्कृत करने की बात कही है। अभियुक्त को पूछताछ के बाद निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
वहीं, दूसरी ओर सासाराम अंचल कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर आकाश कुमार दास को भी निगरानी की टीम ने 11 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। शिकायत मिलने के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पुलिस उपाधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद विद्यार्थी के नेतृत्व में टीम का गठन किया और कार्रवाई का निर्देश दिया। पूरी छानबीन के बाद टीम ने जाल बिछाया और आकाश कुमार दास को सासाराम अंचल कार्यालय में ही 11 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
घूसखोरों के खिलाफ निगरानी विभाग की लगातार कार्रवाई से काम के एवज में घूस मांगने वाले भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। इस साल अबतक भ्रष्टाचार के विरोध ये 32वीं प्राथमिकी दर्ज की गई है और आज की कार्रवाई के बाद 25 घूसखोरों को ट्रैप किया गया है। अबतक कुल 27 अभियुक्तों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया जा चुका है और रिश्वत की कुल राशि 12 लाख 46000 रुपये बरामद की गई है।