पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने दानापुर डिपो अंतर्गत नवीकृत मेकेनाइजड लॉउन्ड्री का किया शुभारंभ

दानापुर में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा दानापुर डिपो अंतर्गत नवीकृत मेकेनाइजड लॉउन्ड्री का शुभारंभ किया गया। दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे..

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने दानापुर डिपो अंतर्गत नवीकृत मेकेनाइजड लॉउन्ड्री का किया शुभारंभ

KHAGUAL/PATNA: दानापुर में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा दानापुर डिपो अंतर्गत नवीकृत मेकेनाइजड लॉउन्ड्री का शुभारंभ किया गया। दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस दौरान महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा दानापुर स्थित पूर्व मध्य रेल संकेत एवं दूरसंचार प्रशिक्षण विद्यालय का गहन निरीक्षण किया गया तत्पश्चाप मंडल प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया।

इस बीच प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों से बातचीत की महाप्रबंधक द्वारा दानापुर मंडल अस्पताल का निरीक्षण भी किया गया, सर्वप्रथम उन्होंने आउटडोर का निरीक्षण कर डॉक्टर से मिलने वाले मरीजों से पूछताछ कर सुविधाओं के बारे में जाना तत्पश्चात दवाखाना जाकर दवाओं की उपलब्धता को जाना इसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिए एवं अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लिए।

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक दानापुर मंडल नियंत्रण कक्ष पहुंचे वहां पहुंचने के पश्चात सभी विभागों के नियंत्रण कक्ष में जाकर संरक्षा सुरक्षा एवं कार्य करने की पद्धति को समझा एवं कार्यरत कर्मचारियों को कार्य के स्वरूप को उन्नत पूर्वक कार्य करने हेतु निर्देशित किए।

इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने बताया कि ठंड से ट्रेन चलना बंद नहीं होता हमेशा चलते रहता है हम लोग भी चलते रहते हैं जैसा एडवांस एटमॉस्फेयर होता हैं रेलवे के सारे स्टाफ को उतना ही ज्यादा काम करना होता है जैसे बारिश हो रही है तो हमारे लोग पूरे ट्रैक पर घूमते हैं।सर्दी ज्यादा हो रही है तो सारे ऑफिसर रात में फूट प्लेट करते हैं मैं भी परसों करके आया और देखते हैं की फाग में कैसे ट्रेन चलानी है सेफ्टी पूर्वक अच्छे से चलें ख़राब मौसम रेलवे को काम करने से नहीं  रोकता है काम करने से और ज्यादा काम करने के लिए प्रेरित करता है जिससे कि सुरक्षा पूर्वक सारे पैसेंजर को अपने घर पहुंचा जा सके ट्रैवल किया जा सके हम भी आज ट्रेनिंग के कैसे क्या-क्या ट्रेनिंग होती है उसमें लोग ट्रेनिंग बराबर कर रहे हैं कि नहीं और क्या इसमें सुविधा सुधार करना चाहिए और ट्रेनिंग अच्छे से कैसे दें जिससे कि वह फील्ड में जाकर अच्छे से कम कर पाए उसको देखने के लिए लॉन्ड्री में क्या होता है अभी बहुत सारी कंप्लेंट आती है के बेडशीट गंदा है और बेडशीट में स्टैंड लगा हुआ है साफ नहीं है तो अभी हम लोगों ने प्लान किया है कि 50% बेडसीट स्टार्टिंग में हम खुद वॉश लॉन्ड्री में करेंगें तो उसे वह एक तो क्वालिटी इंप्रूव हो जाती है और उसमें खर्चा भी कम आ रहा है जो अभी पता लगा आज तो हम प्लान कर रहे हैं कि आगे से और इसको बढाया जायेगा और जनता को अच्छे से अच्छी पैसेंजर को साफ सुथरी बेडशीट और अच्छी ट्रैवल एक्सपीरियंस आराम से मिलेंगी।

अयोध्या में राम का घर और बिहार में उनका ससुराल है ससुराल और घर को ज्वाइन करने के लिए ऑलरेडी एक ट्रेन चल चुकी है। और अब  दर्शन करने के लिए 24 स्पेशल ट्रेन चलेगी जो बिहार की जनता को अयोध्या जाने में और अयोध्या से लौट के आने में सहूलियत होंगी  उसके लिए प्लानिंग की है। दवाइयां लिखी जाती है जनरली बाहर से मजबूर करने की कोई जरूरत नहीं है उसको सभी दवाएं रेलवे अस्पताल से मिलती है। अस्पताल निरीक्षण के दौरान रेलवे रेलवे अस्पताल में 300 दवाइयां की लिस्ट में तीन दवाइयां नहीं थी।इसे भी जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट