दानापुर पुलिस ने लौटाए 52 लोगों के खोए मोबाइल, चेहरे पर लौटी मुस्कान

दानापुर अनुमंडल पुलिस ने "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन के तहत 52 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन लौटाए गए, जिससे उनके चेहरे पर खुशियां लौट आईं।

दानापुर पुलिस ने लौटाए 52 लोगों के खोए मोबाइल, चेहरे पर लौटी मुस्कान

PATNA/DANAPUR: दानापुर अनुमंडल पुलिस ने "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन के तहत 52 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन लौटाए गए, जिससे उनके चेहरे पर खुशियां लौट आईं।

दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन भानु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया। इस ऑपरेशन में पुलिस की तकनीकी टीम ने अहम भूमिका निभाई और करीब 15 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल फोन रिकवर किए।

पुलिस की तकनीकी टीम की बड़ी सफलता

ऑपरेशन मुस्कान के तहत तकनीकी टीम ने अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए मोबाइलों का पता लगाया। रिकवर किए गए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे गए।

खोए मोबाइल मिलने पर लोगों की खुशी

मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। मोबाइल मालिकों ने दानापुर पुलिस और तकनीकी टीम का आभार व्यक्त किया।

दानापुर अनुमंडल पुलिस ने इस अभियान को लोगों की समस्याओं को सुलझाने और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने का एक कदम बताया। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की मेहनत की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के अभियानों को जारी रखने की बात कही।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर उनका मोबाइल गुम हो जाए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें और इसकी रिपोर्ट दर्ज कराएं, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट