नवादा में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

नवादा के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत थाली थाना क्षेत्र के सुघड़ी गांव में छठ घाट पर नहाने गए 10 वर्षीय बालक की मौत पानी में डुबने से हो गई है। मृतक की पहचान सुघड़ी गांव निवासी रौशन रविदास के 10 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप मे किया गया। बालक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।

नवादा में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

NAWADA: जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत थाली थाना क्षेत्र के सुघड़ी गांव में छठ घाट पर नहाने गए 10 वर्षीय बालक की मौत पानी में डुबने से हो गई है। मृतक की पहचान सुघड़ी गांव निवासी रौशन रविदास के 10 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप मे किया गया। बालक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया जाता है कि छठ घाट पर तीन बालक नहाने गया, जिसमें  से एक बालक अधिक पानी रहने के कारण डुब गया। बालक को डुबते देख आस-पास के लोग हल्ला करने लगा, उसी वक्त थाली पुलिस की गश्ती गाड़ी वहां से गुजर रही थी, हल्ला सुनकर गश्ती दल के पदाधिकारी और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। बालक की पानी में डुबने की बात सुनकर गश्ती दल के पदाधिकारी एएसआई शिवजी मांझी ने पानी में कुदकर बालक को पानी से बाहर निकाला। पानी से बाहर निकालने के पूर्व हीं बालक की मौत हो चुकी थी।

थाली थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि बालक की शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट