नवादा में सो रहे दारोगा को सांप ने काटा, सांप को गैलन में बंद कर लाया अस्पताल, देखने को उमड़ी भीड़
नवादा में एक दरोगा क़ो थाना परिसर में सांप काट लिया, जिसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
NAWADA : नवादा में एक दरोगा क़ो थाना परिसर में सांप काट लिया, जिसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. इलाज कराने अस्पताल पहुंचे दारोगा अपने साथ वह सांप क़ो भी पकड़कर भी अस्पताल साथ लेकर आए। सांप क़ो एक गैलन में पकड़कर बंद लिया था, जिसे देख सदर अस्पताल में भीड़ लग गयी।
यह घटना नवादा जिले के मेसकौर थाना में घटी है, जहां थाना परिसर में सांप डसने से एक एसआई जख्मी हो गए. जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया. जख्मी एसआई की पहचान संजीव कुमार के रूप में किया गया है.
एसआई संजीव कुमार ने बताया कि रात्रि में हम ड्यूटी कर थाना आए और खाना खाकर अपने कमरे के बेड पर सो रहे थे, तभी अचानक में कुछ चुभा .जब लाईट जलाकर देख तो पता चला पैर में सांप डस लिया. जिससे बाद जख्मी एसआई ने थाना के अन्य लोगों क़ो सूचना दिया. एसआई ने स्थानीय एक संपेरा क़ो बुलाकर सांप क़ो पकड़वाया और सांप क़ो पकड़ कर एक गैलन में कैद कर दिया, ताकि सांप क़ो पहचान कर सही तरीके से इलाज हो सके .एसआई द्वारा जख्मी अवस्था में सांप क़ो भी अपने साथ नवादा सदर अस्पताल लाया गया. फिलहाल एसआई संजीव कुमार का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.
घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे पुलिस मेंस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि रात्रि 02 बजे मेसकौर थाना के मुंशी रंजन कुमार द्वारा मुझे फोन आया कि एसआई संजीव कुमार सांप काट लिया ,जिसे नवादा इलाज के लिए लाए हैं. हमलोग यहां पहुंचे है, अभी उनका स्वास्थ्य ठीक है. सदर अस्पताल में इनकी इलाज जारी है.
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट