मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आपातकालीन मदद के लिए 112 लांच किया।
मुख्यमंत्री नितीश कुमार आज इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के अत्याधुनिक केंद्रीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 'डायल 112' का शुभारंभ करेंगे। अब किसी भी आपात स्तिथि में पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की मदद के लिए एक ही नंबर '112' डायल किया जा सकता है।
1.
Nbc24 desk:- मुख्यमंत्री नितीश कुमार आज इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के अत्याधुनिक केंद्रीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 'डायल 112' का शुभारंभ करेंगे। अब किसी भी आपात स्तिथि में पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की मदद के लिए एक ही नंबर '112' डायल किया जा सकता है। इससे पहले पटना में डायल 112 का एक महीने के लिए ट्रायल रन शुरू किया गया था। इमरजेंसी रैसोंसे सपोर्ट सिस्टम (ERSS) डायल 112 के लिए पुलिस रेडियो मुख्यालय परिसर में कंट्रोल रूम बनाया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया की कोई भी इमरजेंसी होने पर सिर्फ एक कॉल पर 15 मिनट में पुलिस मदद के लिए पहुंचेगी।पटना के पटेल नगर में बिहार पुलिस रेडियो मुख्यालय में केंद्रीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है। अभी डायल 100 या 101 पर किए जाने वाले भी इसी कमांड एन्ड कंट्रोल रूम को ट्रांसफर होंगे। मुख्यमंत्री आज मोबाइल डेटा टर्मिनल और जीपीएस नेविगेशन सिस्टम से लैस 400 इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
एडीजी (मुख्यालय) जीतेन्द्र सिंह गंगवार ने कहा की बिहार में आज यानी 6 जुलाई से 'डायल 112' की सेवा 24x7 शुरू हो जाएगी। टोल फ्री नंबर को पुलिस, दमकल और एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं से जोड़ा जएगा। उन्होंने कहा की 24x7 सर्विसेज के लिए 100 कॉल अटेंड करने वाले सेंटर में तीन शिफ्टों में काम करेंगे।