बिहटा के मूसेपुर गांव में बड़ी वारदात, खलिहान में सोए युवक को अपराधियों ने मारी गोली

पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव में बीती रात उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब घर के बाहर सोये एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधी गोली मार कर फरार हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान मूसेपुर गांव निवासी संजय मांझी के रूप में की गई है। घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि संजय मांझी खलिहान में सोए हुए थे, तभी अपराधियों ने सिर मे गोली मार दी।

बिहटा के मूसेपुर गांव में बड़ी वारदात, खलिहान में सोए युवक को अपराधियों ने मारी गोली
Image Slider
Image Slider
Image Slider

BIHTA : पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव में बीती रात उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब घर के  बाहर सोये एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधी गोली मार कर फरार हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान  मूसेपुर गांव निवासी  संजय मांझी के रूप में की गई है। घटना की पुष्टि करते हुए  बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि संजय मांझी खलिहान में सोए हुए थे, तभी अपराधियों ने सिर मे गोली मार दी।

 डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए एनएसआईटी अस्पताल ले गई, लेकिन बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके से दो गोली के खोखे भी बरामद हुए हैं। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है।

 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए  बिहटा पुलिस फिलहाल छापेमारी कर रही है। हालांकि घटना के पीछे के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है। इस वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई है और सभी लोग दबी जुबान से वारदात की चर्चा कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।