दो दिवसीय दौरे पर मॉरिशस पहुंचे पीएम मोदी, सभी 34 मंत्रियों ने किया स्वागत, बॉटनिकल गार्डन में बेल का पौधा लगाया

पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मॉरिशस पहुंच गए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक वे मॉरिशस के पोर्ट लुइस पहुंचे जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया.

दो दिवसीय दौरे पर मॉरिशस पहुंचे पीएम मोदी, सभी 34 मंत्रियों ने किया स्वागत, बॉटनिकल गार्डन में बेल का पौधा लगाया

NEW DELHI: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मॉरिशस पहुंच गए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक वे मॉरिशस के पोर्ट लुइस पहुंचे जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया. बता दें, मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम पीएम मोदी की अगवानी करने एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

इस दौरान वहां के सभी 34 मंत्री उपस्थित रहे. बता दें, पीएम मोदी देर रात मॉरिशस दौरे पर रवाना हुए थे. एयरपोर्ट पर एकत्रित भारतीय समुदाय के सदस्य भारतीय प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए उत्साहित दिखे.

रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों में एक 'नया और उज्ज्वल' अध्याय खोलेगी. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह यात्रा अतीत की नींव पर आधारित होगी और भारत और मॉरीशस संबंध मजबूत होंगे. वे मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के निमंत्रण पर 11 और 12 मार्च को मॉरीशस में रहेंगे. इस दौरान वे वहां के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. मॉरीशस के उप-विदेश मंत्री नरसिंहन ने बताया कि सभी 34 मंत्रियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया इससे दोनों देश 'उत्कृष्ट' संबंध मजबूत होंगे.