सौ रुपये का रिक्वेस्ट डाला और पीएनबी के एटीएम से निकलने लगे पांच सौ के नोट, अब इनकी ईमानदारी के हो रहे चर्चे
अगर आपके साथ ऐसा हो तो आप क्या करेंगे? एटीएम से सौ का नोट निकालने जाएं और अचानक पांच सौ के नोट निकलने लगें। ऐसा ही एक वाकया पटना के शास्त्रीनगर में पंजाब नेशलन बैंक (पीएनबी) की एटीएम पर एक युवक के साथ हुआ। उसने सौ रूपये का रिक्वेस्ट डाला और अचानक मशीन से पांच-पांच सौ के नोट निकलने लगे।

PATNA : अगर आपके साथ ऐसा हो तो आप क्या करेंगे? एटीएम से सौ का नोट निकालने जाएं और अचानक पांच सौ के नोट निकलने लगें। ऐसा ही एक वाकया पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के आईजीआईएमएस में पंजाब नेशलन बैंक (पीएनबी) की एटीएम पर एक युवक के साथ हुआ। उसने सौ रूपये का रिक्वेस्ट डाला और अचानक मशीन से पांच-पांच सौ के नोट निकलने लगे।
तत्काल उसने अपनी ईमानदारी का पचियय देते हुए शास्त्रीनगर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे शास्त्रीनगर थानेदार ने तुरंत एटीएम का गेट बंद किया और बैंक का लाखों रुपये बचा लिया। रात दो बजे एटीएम के मुख्यद्वार में ताला लगाया गया ताकि कोई भी एटीएम में हुई तकनीकी गड़बड़ी का फायदा ना उठा सके।
मिली जानकारी के अनुसार, पीएनबी के एटीएम में रुपये निकलने गए युवक ने अपने अकाउंट से कुछ रुपये विड्रॉल करने के लिए पहले 100 रुपये का रिक्वेस्ट डाला, जहां 500 के कई नोट बाहर निकलने लगे। यह देख युवक घबरा गया और भागकर शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष अमर कुमार को इस बात की जानकारी दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष तुरंत युवक के साथ वहां पहुंचे और पीएनबी के एटीम के मुख्यद्वार पर ताला जड़ दिया। इधर, जब बैंक अधिकारियों को एटीएम में तालाबंदी की सूचना मिली तो वे थाने पहुंचे, जहां थानाध्यक्ष अमर कुमार ने सारी घटना का जिक्र बैंककर्मियों और अधिकारी से किया। फिलहाल, युवक और पुलिस की सूझबूझ और ईमानदारी ने पीएनबी को लाखों का नुकसान होने से बच गया है।
अब अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर यह कैसे हुआ। अधिकारियों और पुलिस ने युवक की ईमानदारी की भी तारीफ की है। बैंक के अधिकारियों ने इसके लिए शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष का भी आभार जताया है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट