दानापुर में बेल पूजा को लेकर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
आगच्छ वर दे देवी........शंकर प्रिये के मंत्रोच्चार के साथ अलग- अलग स्थानों पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा बेल वृक्ष के निकट माता का अधिवास उदबोधन किया गया।
DANAPUR: आगच्छ वर दे देवी........शंकर प्रिये के मंत्रोच्चार के साथ अलग- अलग स्थानों पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा बेल वृक्ष के निकट माता का अधिवास उदबोधन किया गया। प्राचीन बाध्ययंत्रों के साथ विभिन्न पूजा समितियों द्वारा माथे पर थाल लिये कन्याएं पूजन स्थल अनुमंलीय पशु चिकित्सालय परिसर पहुंची।
श्री श्री बड़ी देवी जी सेवा समिति पेठिया बाजार द्वारा 61 थाल, त्रिनेत्र क्लब पेठिया बाजार के संस्थापक सह छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया 51 थाल, काली स्थान बड़ी मछुआ टोली के अध्यक्ष केडी यादव ने बताया 221 थाल, बड़ी देवी जी व्यवसायिक संघ झुनझुनवाला रोड के कोषाध्यक्ष रामबाबू गुप्ता ने बताया 51 थाल, शिवतांडव क्लब बीबीगंज सदर बाजार शिव मंदिर, बड़ी देवी महावीर मंदिर समेत कई पूजा समिति के लोग शामिल हुए। बहीं सुलतानपुर में बड़ी देवीजी व छोटी देवी पूजा समिति द्वारा बिल्वाभिमंत्रण को लेकर गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु बेल वृक्ष के निकट जाकर पूजा अर्चना की गई। पशु चिकित्सालय परिसर में आचार्य वायुनंदन मिश्र, आचार्य गोपाल कुमार मिश्र महंध बबन दास, विशाल पांडेय विद्धाभूषण मिश्र, शंकर बाचा उपमुख सुलतानपुर में बृज बिहारी मिश्र एवं मैनपुरा गोलापर में पंडित अर्जुन पांडेय आदि के दर्शन पूजा सम्पन्न कराया। आचार्य वायु नंदन दर्शन क मिश्र ने बताया कि बिल्वाभिमंत्रण पूजा उद्धबोधन एवं अधिवास किया गया।
पटना से रजत राज की रिपोर्ट