मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को सीने में मारी गोली

मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर ब्लॉक गेट के पास का है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी है। घटना देर शाम की है। फाइनेंस कर्मी विशाल मोतीपुर पेट्रोल पंप से अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाकर मोतीपुर बाजार स्तिथ ऑफिस लौट रहा था। विशाल को गोली लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फाइनेंस ऑफिस में दी।

मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को सीने में मारी गोली
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर ब्लॉक गेट के पास का है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी है। घटना देर शाम की है। फाइनेंस कर्मी विशाल मोतीपुर पेट्रोल पंप से अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाकर मोतीपुर बाजार स्तिथ ऑफिस लौट रहा था। विशाल को गोली लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फाइनेंस ऑफिस में दी।

मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस के सहयोग से घायल को मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान साहेबगंज थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर निवासी मनोज राय के पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है। वहीं फाइनेंस ऑफिस के संचालक रविशंकर देव ने बताया कि देर शाम फोन पर सूचना मिली कि विशाल को अपराधियो ने गोली मार दी है।

तुरंत डायल 112 के सहयोग से उसे अस्पताल लेकर आये हैं। विशाल मूलरूप से साहेबगंज प्रखंड के हुस्सेपुर का रहने वाला है, जो निजी फाइनेंस कंपनी में कागज वगैरह का काम देखता है। फिलहाल निजी अस्पताल में उसका इजाज चल रहा है।