राजद प्रदेश कार्यालय में ढाई घंटे चली महागठबंधन की बैठक, सभी मुद्दों का समाधान करेगी तेजस्वी के नेतृत्व में बनी समन्वय समिति

चुनावी साल में बिहार में महागठबंधन की बड़ी बैठक राजद प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में महागठबंधन में शामिल सभी घटक दल के नेता शामिल हुए करीब सवा दो बजे शुरू हुई बैठक पांच बजे शाम में समाप्त हुई। बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की।

राजद प्रदेश कार्यालय में ढाई घंटे चली महागठबंधन की बैठक, सभी मुद्दों का समाधान करेगी तेजस्वी के नेतृत्व में बनी समन्वय समिति

PATNA : चुनावी साल में बिहार में महागठबंधन की बड़ी बैठक राजद प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में महागठबंधन में शामिल सभी घटक दल के नेता शामिल हुए करीब सवा दो बजे शुरू हुई बैठक पांच बजे शाम में समाप्त हुई। बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की। इसमें राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम और भाकपा (माले) के अलावा मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी शामिल (वीआईपी) हुई। सबसे पहले वीआईपी, वाम दलों और कांग्रेस के नेताओं ने अपनी बातें रखीं। फिर आखिर में राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने प्रस्ताव रखे। 

इसके बाद महागठबंधन के नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम अपनी लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं। हम जनता के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। जनता में जो 20 साल से गुस्सा है, बिहार में 12 से 13 सालों में स्थिर सरकार नहीं रही है। हम लोग मजबूती के साथ जनता की आवाज बनेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि बैठक में इस बात पर सहमति बनाई गई कि सभी दल एक साथ जनता के बीच जाकर नीतीश सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने, घटक दलों की एकजुटता मजबूत करने को लेकर सहमति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद भी एक पैरेलल इकोनामी बिहार में चल रही है।

किसी भी अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरू ने कहा कि यूनिटी और क्लेरिटी के साथ हमलोग चुनाव में उतरेंगे। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जो कोऑर्डिनेशन कमेटी (समन्वय समिति) गठित की गई है, उसमें कुल 13 सदस्य होंगे। हर पार्टी से दो-दो सदस्यों को इसमें शामिल किया जाएगा। यह कमेटी ही बिहार चुनाव को लेकर गठबंधन के सभी तरह के फैसले लेगी।

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार की रणनीति, न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने, साझा घोषणा पत्र बनाने, अलग-अलग पार्टियों के संगठनों के बीच प्रदेश, जिला, प्रखंड स्तर पर समन्वय बैठाने और वोटर लिस्ट में धांधली को रोकने पर चर्चा हुई। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि हम लोग एक साथ बैठे हैं, अब हम लोग जनता की लड़ाई लड़ेंगे। हम पूरी तरीके से महागठबंधन के साथ हैं।

उन्होंने दावा किया कि हमलोग बिहार में सरकार बनाएंगे, लालू प्रसाद यादव की विचारधारा वाली सरकार बिहार में बनाएंगे। पशुपति पास पारस से बात होगी। महागठबंधन में उनको शामिल करने को लेकर फैसला लिया जाएगा। पशुपति पारस की तेजस्वी से बातचीत चल रही है। महागठबंधन की पहली बैठक में सभी दलों ने आपसी सहमति से एक समन्वय समिति बनाई है। इसमें सभी दलों के नेता रहेंगे। इस कमेटी का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे।