पटना में छिड़े राजनीतिक महाभारत के बीच कांग्रेस की पूर्णिया में बड़ी बैठक, 6 विधायक ही पहुंचे, बाकि कहां..?
बिहार में छिड़े सियासी महाभारत के बीच कांग्रेस ने पूर्णिया में बड़ी बैठक बुलाई है। राजधानी पटना से 300 किमी दूर इस अहम बैठक में केवल 6 विधायक ही पहुंचे हैं।
PURNIA: बिहार में छिड़े सियासी महाभारत के बीच कांग्रेस ने पूर्णिया में बड़ी बैठक बुलाई है। राजधानी पटना से 300 किमी दूर इस अहम बैठक में केवल 6 विधायक ही पहुंचे हैं। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर गठित पार्टी की विभिन्न कमिटियों की मीटिंग बुलाई है। जिसमें कुल 19 विधायकों में से 12 विधायकों को ही शामिल किया गया था। जिसमें अभी तक केवल 6 विधायक ही बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं। जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि बिहार के विधायकों को रविवार को पूर्णिया बुलाया गया है। शनिवार को राहुल गांधी की यात्रा को लेकर गठित कमेटी की बैठक ही बुलाई गई है। इसमें करीब एक दर्जन विधायक भी सदस्य हैं। उन्हें भी बैठक में शामिल होना है। बिहार के सियासी हालात को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी कुछ क्या हुआ है। संभावना पर हम कुछ नहीं बोलेंगे।
पूर्णिया में कांग्रेस की बैठक में जो विधायक पहुंचे हैं, उनमें अजीत शर्मा, मनोहर सिंह, छत्रपति यादव, नीतू सिंह, इसरारुल हक और अबीदुर रहमान शामिल हैं। दो विधायक जिन्हें बैठक में शामिल होना था वे अररिया गए हैं। कांग्रेस के बिहार में कुल 19 विधायक हैं, इनमें से 12 एमएलए को शनिवार को पूर्णिया बुलाया गया था।