भाजपा विधायक संजय सरावगी का राजद पर बड़ा हमला, बोले- तेजस्वी के डिप्टी सीएम बनते ही बढ़ गया अपराध का आकड़ा...

भाजपा विधायक संजय सरावगी ने कहा- क्या यह बात सही है कि दिसम्बर, 2023 में राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 2021 के अनुपात में 2022 में कुल दर्ज हत्या के अपराध घटे हैं, जबकि बिहार में दर्ज हत्या के अपराध बढ़ें है, जो कि देश में दूसरे नम्बर पर है. इसके बाद जवाब के लिए गृह विभाग के प्रभारी मंत्री खड़े हुए और फिर इसका जवाब दिया.

भाजपा विधायक संजय सरावगी का राजद पर बड़ा हमला, बोले- तेजस्वी के डिप्टी सीएम बनते ही बढ़ गया अपराध का आकड़ा...

PATNA : बिहार विधानसभा के बजट सत्र चल रहा हैं. आज सत्र के चौथे बजट पर चर्चा होनी है. इससे पहले प्रश्नकाल में गृह, सामान्य प्रशासन, वित्त, उद्योग,अल्पसंख्यक कल्याण, मंत्रिमंडल सचिवालय और गन्ना उद्योग विभागों से जुड़े सवालों के जवाब सरकार की तरफ से दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज सदन के अंदर तारांकित प्रश्न करते हुए भाजपा विधायक ने महागठबंधन सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. 

बता दें, भाजपा विधायक संजय सरावगी ने कहा- क्या यह बात सही है कि दिसम्बर, 2023 में राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 2021 के अनुपात में 2022 में कुल दर्ज हत्या के अपराध घटे हैं, जबकि बिहार में दर्ज हत्या के अपराध बढ़ें है, जो कि देश में दूसरे नम्बर पर है. इसके बाद जवाब के लिए गृह विभाग के प्रभारी मंत्री खड़े हुए और फिर इसका जवाब दिया.

मालूम हो, गृह विभाग के प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि, चाहे जो भी महीना हो और किसी तरह की घटनाएं हो कार्रवाई निरंतर प्रक्रिया है और यह चलती रहेगी और चलती भी है। इस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी. 

दरअसल,  बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है. नंद किशोर यादव के स्पीकर बनने के बाद आज पहली बार उनकी अध्यक्षता में सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में जानकारी दी कि बिहार में 326 अवैध कंपनियों पर मामले दर्ज हैं और इनके खिलाफ कार्रवाई होगी.