सीएम नीतीश के स्वास्थ्य को लेकर एनडीए नेताओं को सता रही चिंता, मांझी के बाद गिरिराज राज सिंह ने कर दी ऐसी मांग

बिहार में महागठबंधन का चोला छोड़ एनडीए का दामन थामने वाले हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने जहां सीएम नीतीश की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, वहीं उन्होंने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब है।

सीएम नीतीश के स्वास्थ्य को लेकर एनडीए नेताओं को सता रही चिंता, मांझी के बाद गिरिराज राज सिंह ने कर दी ऐसी मांग

PATNA: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के आए नतीजों ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समीकरण बैठा रही राजनीतिक पार्टियों को अपने बगले झांकने पर मजबूर कर दिया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रचंड जीत ने विपक्ष खेमे में हलचल बड़ी तेज कर दी है। जेडीयू ने इंडिया गठबंधन के घटक दलों को बैठकर इसपर विचार करने की नसीहत दे डाली है तो वहीं, इंडिया गठबंधन के अगुआ बने बिहार के मुखिया ने इन दिनों बिस्तर पकड़ लिया है। अधिकारिक सूचना के अनुसार नीतीश कुमार पिछले 10 दिनों से बीमार से चल रहे हैं। जिसको लेकर अब एनडीए के नेताओं ने चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री की हेल्थ बुलेटिन जारी करने की मांग कर दी है।

बिहार में महागठबंधन का चोला छोड़ एनडीए का दामन थामने वाले हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने जहां सीएम नीतीश की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, वहीं उन्होंने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब है। उनको कुछ हुआ भी है या फिर सिर्फ उनके साथ राजनैतिक साजिश चल रही है?नीतीश कुमार का हेल्थ बुलेटिन जारी होना चाहिए जिससे पता चले कि उनकी स्थिती कैसी है?

जीतन राम मांझी की इस मांग के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज राज सिंह ने भी नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की है। गिरिराज सिंह ने भी मुख्यमंत्री का हेल्थ बुलेटिन जारी करने को कहा है। गिरिराज सिंह जीतन राम मांझी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी केवल एक गठबंधन के मुख्यमंत्री नहीं बल्कि पूरे बिहार के मुख्यमंत्री हैं इसलिए जीतन राम माँझी जी की चिंता जायज़ है और इसकी हमे भी चिंता है ! इसलिए मा० मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का हेल्थ बुलेटिन जारी होना चाहिए।

पटना से डेस्क की रिपोर्ट