Bihar Board Matric Result 2024: कल जारी होंगे 10वीं के रिजल्ट, इन स्टेप्स को फॉलो कर फटाफट करें चेक

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) के 10वीं के रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्र कर रहे हैं, लेकिन अब उनका ये इंतजार खत्म होने जा रहा है। 31 मार्च(रविवार) को बिहार बोर्ड के मैट्रिक के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।

Bihar Board Matric Result 2024: कल जारी होंगे 10वीं के रिजल्ट, इन स्टेप्स को फॉलो कर फटाफट करें चेक

PATNA: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) के 10वीं के रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्र कर रहे हैं, लेकिन अब उनका ये इंतजार खत्म होने जा रहा है। 31 मार्च(रविवार) को बिहार बोर्ड के मैट्रिक के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। 23 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटर का रिजल्ट जारी करने से साथ ही उन्होंने बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने की तारीख का भी एलान किया था। अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया था कि बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च तक जारी किया जा सकता है।

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा कुल 500 अंको का होता है, जिसमें से पास होने के लिए छात्रों को 150 अंकों यानी 30 प्रतिशत लाना होता है। बिहार बोर्ड ने सभी विषय में पास होने के लिए कम से कम 30 प्रतिशत अंक निर्धारित किए हैं। इससे कम अंक लाने वाले छात्र फेल माने जाएंगे। बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का हर पेपर 100 नंबर का होता है। 

आपको बता दें कि इससे पहले बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे 23 मार्च को घोषित किए गए हैं जिसमें कुल 87.21 फीसदी छात्र सफल हुए हैं जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में पिछले 4 सालों से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी होंगे।