नवादा में 4 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, तेलंगाना और आंध्रपदेश से बिहार आकर करते थे फ्रॉड

नवादा अब साईबर क्राईम गिरोह का सुरक्षित स्थान बन गया है। जहां नवादा में सैकड़ों साईबर क्राईमर लोगों को ठगी तो कर हीं रहे हैं, अब दूसरे -दूसरे राज्यों से भी साईबर क्राईमर को नवादा लाकर ठगी का काम कराया जा रहा है। नवादा साईबर डीएसपी के नेतृत्व में 04 साईबर क्राईमर को गिरफ्तार किया गया है, आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं।

नवादा में 4 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, तेलंगाना और आंध्रपदेश से बिहार आकर करते थे फ्रॉड

NAWADA : नवादा अब साईबर क्राईम गिरोह का सुरक्षित स्थान बन गया है। जहां नवादा में सैकड़ों साईबर क्राईमर लोगों को ठगी तो कर हीं रहे हैं, अब दूसरे -दूसरे राज्यों से भी साईबर क्राईमर को नवादा लाकर ठगी का काम कराया जा रहा है। नवादा साईबर डीएसपी के नेतृत्व में 04 साईबर क्राईमर को गिरफ्तार किया गया है, आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं।

साईबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साईबर डीएसपी ज्योति प्रिया ने कहा साइबर अपराधियों द्वारा तेलुगू भाषी तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के भोले-भाले लोगों से धनी फाइनांस से लोन, इंडिया बुल्स से लोन, गैस एजेंसी और सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के नाम पर लोगों को फोन कर ठगी किया करते थे।

साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है और जिले के वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव में छापेमारी कर कार्रवाई की है। वहीं, डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने बताया कि वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव निवासी भूषण कुमार उर्फ ओम विकास रंजन, पिता - अखिलेश प्रसाद द्वारा तेलंगाना से फ्लाइट से 4 साइबर ठगों को बुलाकर सस्ते दर में ऋण आदि का प्रभोलन देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस के हाथ चढ़े सभी साइबर ठग जिले के वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के पटेल कॉलोनी के निवासी देव नारायण सिंह के मकान में किराए के मकान से ठगी कर रहे थे।

सभी साइबर ठग महबूबनगर तेलंगाना जिले के बोमरास्पेटा मंडल थाना क्षेत्र के बोमरास्पेटा कवाली नरसिंलु के पुत्र कवाली हरि कृष्णा, वैद्त्या शंकर के पुत्र वैद्त्या गणेश, वैद्त्या शंकर नायक के पुत्र वैद्त्या अक्षय और पाण्डेया नायक के पुत्र रामावत कल्लू नायक शामिल है।

साइबर थाना की पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से 25 मोबाइल, 4 आधार कार्ड, 1 फ्लाइट का टिकट, 46 पन्ने का दस्तावेज और रोज की ठगी किए गए रुपये का हिसाब लिखी डायरी को जब्त किया है। फिलहाल साइबर थाना पुलिस सभी साइबर ठग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, साइबर ठग गिरोह के मुख्य सरगना भूषण उर्फ ओम विकास रंजन की तलाश में साइबर थाना की पुलिस की छापेमारी जारी है

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट