पटना में डीपीएस की चलती स्कूल बस में लगी आग, धुं-धुंकर जली बस, एसएसबी के जवानों मोर्चा संभाला, बच्चे..?

राजधानी पटना में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शहर के नामी-गिरामी डीपीएस स्कूल की बस में सोमवार की दोपहर में आग लग गई। जिसके बाद बस धुं-धुं कर जल उठा। बताया जाता है कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद बस बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी...

पटना में डीपीएस की चलती स्कूल बस में लगी आग, धुं-धुंकर जली बस, एसएसबी के जवानों मोर्चा संभाला, बच्चे..?

PATNA: राजधानी पटना में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शहर के नामी-गिरामी डीपीएस स्कूल की बस में सोमवार की दोपहर में आग लग गई। जिसके बाद बस धुं-धुं कर जल उठा। बताया जाता है कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद बस बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी, तभी सगुना मोड़ के पास खगौल रोड में हुंडई शोरुम के पास अचानक बस में आग लग गई। जिसके बाद बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत ये रही कि स्कूली बस से उठ रही आग की लपटों को देखर फौरन 40वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों ने मोर्चा संभाला. बस से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और पानी टैंकर से बस में लगी आग पर काबू पाया. जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।

एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि दोपहर साढ़े तीन बजे वाहिनी मुख्यालय के करीब दो सौ मीटर दूर पर डीपीएस स्कूल के बस में अचानक आग लग गई। स्कूल बस में आग लगाते देखकर एसएसबी के जवानों ने पानी टैंकर के साथ पहुंचकर आग पर काबू पाया। स्कूली बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. कोई भी बच्चा हताहत नहीं हुआ है. स्कूल बस में करीब 25 बच्चे सवार थे।

एसएसबी के जवानों के त्वरित एक्शन और मानवता की रक्षा के लिए हर कोई तारीफ कर रहा है। इससे पूर्व भी एसएसबी के जवानों ने सड़क हादसों में तुरंत सहायता कर लोगों की जान बचाई गई है। वहीं, पटना में स्कूली बच्चे वैन से या बस से आते-जाते हैं लेकिन बच्चों की सेफ्टी के लिए कुछ भी नहीं रहता है, जिस वजह से अभिभावकों में नाराजगी है।