पटना में ड्रग अधिकारी के पास से 3 करोड़ से अधिक नकद ज़ब्त

विजिलेंस इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो के अधिकारीयों ने शनिवार को पटना और गया में ड्रग इंस्पेक्टर जीतेन्द्र कुमार के विभिन्न ठिकानो पर छापेमारी की और उनके पास से 3 करोड़ से अधिक संपत्ति का पता चला।

1. ड्रग इंस्पेक्टर जीतेन्द्र कुमार के विभिन्न ठिकानो पर छापेमारी

Nbc24 desk:- विजिलेंस इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो के अधिकारीयों ने शनिवार को पटना और गया में ड्रग इंस्पेक्टर जीतेन्द्र कुमार के विभिन्न ठिकानो पर छापेमारी की और उनके पास से 3 करोड़ से अधिक संपत्ति का पता चला।

जीतेन्द्र कुमार पटना में  गोला रोड स्तिथ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के निर्देशक भी है। 

 आपको बता दे की कुमार द्वारा जमा की गयी बड़ी मात्रा में नकदी को गिनने के लिए सतर्कता अधिकारियों को दो मुद्रा गिनने वाली मशीनों का उपयोग करना पड़ा। साथ ही छापेमारी में कई बेनामी सम्पातियों  के भी  सबूत मिले है ,साथ ही कुमार के नाम पर दो करोड़ रूपए से अधिक की ज़मिन और फ़्लैट भी दर्ज़ है। 
वही  विभिन्न बैंक खातों में कुमार के 10 लाख  रूपए जमा पाए गए। जहाँ तक पंजीकृत संपत्ति का सवाल है, कुमार के पास दानापुर में जलालपुर अपर्णा कॉलोनी में 29 लाख रूपए से अधिक की ज़मीन , जहानाबाद में करीब 33.50 लाख रूपए की ज़मीन , गया में मनोरमा अपार्टमेंट  में 29.51 लाख रूपए का एक फ्लैट है। पटना के विश्वेश्वरैया नगर मोहल्ले में 48.48 लाख और दानापुर में 62 लाख रूपए से अधिक की ज़मीन। अधिकारीयों ने बताया की कुमार की बेनामी सम्पत्तियों में भारी निवेश किया था। मसलन ,गया में उसके मालिक के बगल में एक फ़्लैट किसी और के नाम पर पंजीकृत है,लेकिन बिजली कनेक्शन उनके नाम पर है, इसी तरह संदलपुर मोहल्ले में एक और फ्लैट भी बेनामी संपत्ति पर है। 

 विजिलेंस ब्यूरो ने जीतेन्द्र कुमार के स्वामित्व वाले लगभग 36.48 लाख रूपए के सोने के आभूषण और लगभग 1.66 लाख रूपए की चाँदी भी ज़ब्त किये । सतर्कता विभाग द्वारा शनिवार को जारी एक अधिकाररिक बायन में कहा गया,छापे से कुमार के स्वामित्व वाली करोड़ो की अवैध संपत्ति मिली है।