पटना के इस बड़े अस्पताल में लगी भीषण आग, मच गई अफरा-तफरी
बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शहर के करबिगहिया स्थित रेलवे अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर पर लगी भयंकर आग लग गई।
PATNA: बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शहर के करबिगहिया स्थित रेलवे अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर पर लगी भयंकर आग लग गई। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई है।आग लगी की सूचना मिलते ही दमकल की 6 से 7 बड़ी गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है और आग पर काबू पा लिय़ा है।
वहीं समय रहते मौके पर पहुंती फायर ब्रिगेड के फायर फाइटरों ने आग में अंदर फंसे 2 से तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग के आलाधिकारी भी पहुंचे हैं। बताते चलें कि अस्पताल का शीशा तोड़कर फायरफाइटरों ने आग पर काबू पाया है। फिलहाल शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट