सुदीश की हत्या में पुलिस ने लाइनर को यहां से उठाया, घर से बाइक समेत मिला ये सब सामान

राजधानी में बीते 10 मार्च को रात्रि लगभग 9:45 बजे सुदिश कुमार उर्फ चुनचुन की हत्या मामले का पटना पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। दरअसल, घटना की पूरी पटकथा लिखने वाले लाइनर अखिलेश कुमार को पुलिस ने घटना के ठीक 9 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है।

सुदीश की हत्या में पुलिस ने लाइनर को यहां से उठाया, घर से बाइक समेत मिला ये सब सामान

PATNA : राजधानी में बीते 10 मार्च को रात्रि लगभग  9:45  बजे  सुदिश कुमार उर्फ चुनचुन की हत्या मामले का पटना पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। दरअसल, घटना की पूरी पटकथा लिखने वाले लाइनर अखिलेश कुमार को पुलिस ने घटना के ठीक 9 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है । बताया जा रहा की मृतक सुदिश कुमार उर्फ चुनचुन से गिरफ्तार लाइनर अखिलेश कुमार का रुपयों के कारण विवाद चल रहा था। गिरफ्तार लाइनर अप्राथमिकी अभियुक्त अखिलेश कुमार मूलरूप से वैशाली जिले का रहने वाला है, जो वर्तमान में वो दानापुर के गोला रोड में रह रहा था।

घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे फुटेज और मानवीय सूचना संकलन कर लाइनर तक पहुंची है। पुलिस ने इसके पास से घटना में प्रयुक्त अवेंजर बाइक BR 01DD 9166, हेलमेट, कपड़ा इत्यादि बरामद किया है। हालांकि पुलिस का अभी इस मामले में खुलासा अधूरा है। देखा जाए तो रुपये के विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो इस घटना को अंजाम देने के लिए शूटरों को हायर कर घटना को अंजाम दिलाने की बात कही जा रही है।  फिलहाल पुलिस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है।

 गौरतलब हो कि बीते 10 मार्च 2025 को पटना के राजीव नगर थाना इलाके के नंदनपुरी मौर्य पथ के विनोद अपार्टमेंट में रात्रि के 9:45 में घर पहुंचे सुदिश कुमार उर्फ चुनचुन को कार में ही बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा 3 गोलियां मारी गई जिनकी इलाज के दौरान अगले दिन मौत हुई थी। घटना स्थल से पुलिस ने 4 जिंदा कारतूस और 3 खोखा बरामद किया था। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि अपाचे बाइक सवार दो अज्ञात अपराधी बैक टू बैक गोली मारकर फरार हुए। फिलहाल घटना की तहकीकात जारी है।