हावड़ा से काठगोदाम जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

छपरा जंक्शन-हावड़ा से काठगोदाम जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रही महिला का ट्रेन में ही प्रसव हो गया। महिला नवादा जिले के रोह थाना निवासी जोगिंदर कुमार की पत्नी गुड़िया कुमारी बताई जाती है।

हावड़ा से काठगोदाम जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
Image Slider
Image Slider
Image Slider

CHHAPRA: छपरा जंक्शन-हावड़ा से काठगोदाम जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रही महिला का ट्रेन में ही प्रसव हो गया। महिला नवादा जिले के रोह थाना निवासी जोगिंदर कुमार की पत्नी गुड़िया कुमारी बताई जाती है। जानकारी के अनुसार महिला नवादा से गोरखपुर जा रही थी की तभी छपरा जंक्शन से उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना टोल फ्री नंबर पर दी। वहीं मौके पर पहुंची चिकित्सक की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे बोगी से प्लेटफार्म पर उतारा। चिकित्सकों की टीम ने बताया कि महिला और बच्चा दोनों सही सलामत हैं।

मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार उपस्थित थे जानकारी के अनुसार प्रसव पीड़ा तेज होते ही परिजनों ने जब इसकी सूचना कंट्रोल को दी। लेकिन ट्रेन के स्टेशन पहुंचने के बाद भी चिकित्सकों की टीम आधे घंटे तक महिला के पास नहीं पहुंच पाई थी...

छपरा से प्रभास रंजन की रिपोर्ट