बिहार के सीतामढ़ी में भीषण सड़क दुर्घटना, एक साथ तीन लोगों की मौके पर मौत, दो घायल

बिहार के सीतामढ़ी से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं

बिहार के सीतामढ़ी में भीषण सड़क दुर्घटना, एक साथ तीन लोगों की मौके पर मौत, दो घायल

SITAMARHI: बिहार के सीतामढ़ी से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. घटना नानपुर थाना क्षेत्र के हरीनगर बाजार के नजदीक की है.

मृतकों की शिनाख्त चंदेश्वर महतो, दिनेश उर्फ दीपक पंडित और सोनू कुमार के रूप में हुई है. वहीं शिवम कुमार और कलित कुमार की स्थिति गंभीर है. घटना की जानकारी मिलते ही नानपुर थाने की पुलिस सभी को लेकर पुपरी अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया. घटना बीती देर रात की है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि, मुजफ्फरपुर जिले के कोठिया गांव निवासी सरपंच मनीष कुमार के भाई की शादी में शामिल होने के लिए सभी नानपुर थाना क्षेत्र के मझौर गांव निवासी राजा शाह के यहां जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मझौर गांव में कोहराम मच गया.

पुपरी अनुमंडलीय अस्पताल में मौजूद चिकित्सक राम उद्गार महतो ने बताया कि, दो शख्स शिवम कुमार और कलित कुमार की स्थिति गंभीर थी, जिसे बेहतर इलाज के लिए SKMCH मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है. तीन डेड बॉडी भी लाया गया था. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है.