पटना में 23 फरवरी क़ो हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा का होगा कार्यकर्ता सम्मेलन, तैयारी को लेकर नवादा पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र मांझी
बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में 23 फरवरी को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन होने वाला है। इसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की जाएगी। इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ई. देवेंद्र मांझी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी पार्टी अपने तरह से कर रही है।
NAWADA: बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में 23 फरवरी को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन होने वाला है। इसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की जाएगी। इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ई. देवेंद्र मांझी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी पार्टी अपने तरह से कर रही है। हमलोग एनडीए के साथ हैं और बिना शर्त हमलोग एनडीए में आए थे और जो सीट हमलोग को मिलेगा, वहां से चुनाव लड़ेंगे और अन्य सीट पर एनडीए गठबंधन के जो उम्मीदवार होंगे उनकी सहायता करेंगे। इसी को लेकर कार्यकर्ताओं को हमलोग सम्मेलन कर एकजुट करेंगे। साथ ही इस दौरान कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की रणनीति के बारे के भी बताने का काम करेंगे। हम लोग एनडीए गठबंधन के साथ हैं। विपक्ष में बैठे लोग जो कुछ भी कह रहे हैं, उसमें कोई दम नहीं है।
'हम एनडीए के साथ हैं': हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र मांझी ने कहा कि हम पार्टी के चार विधायक हैं और हमारे पार्टी के सभी विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं। उनके विचारधारा का साथ देना हमारा कर्तव्य है। इसलिए विपक्ष के लोग कुछ भी कहें, उसे कोई असर पड़ने वाला नहीं है।
‘हम मजबूती से एनडीए के साथ': राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि हमारे नेता क्या कहें और क्या नहीं, यह उनकी बात है, लेकिन हम इतना जरूर कहेंगे कि हमें कहीं से कोई लालसा नहीं है कि हमें मंत्री पद मिले या नहीं। कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम लोग एनडीए में मजबूती के साथ जुड़े हुए हैं और मजबूती के साथ हम लोग एनडीए का साथ देते रहे।
सम्मेलन की तैयारी का किया समीक्षा: आगामी 23 फरवरी क़ो पटना के बापू सभागार में आयोजित पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों का उन्होंने नवादा के परिसदन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर समीक्षा किया ।उन्होंने नवादा जिले एवं पंचायत स्तर के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात की और कहा हम पार्टी गरीबों की पार्टी है और हमारा एक -एक कार्यकर्ता एक मजबूत स्तंभ है ।कार्यकर्ता अपने खर्च और तैयारी के साथ सभी पटना में शामिल होंगे, जहां से एक मैसेज जाएगा और हमारी मजबूती क़ो देखेगा ।
बैठक में चार लोगों ने लिया सदस्यता: नवादा परिसदन में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय महासचिव ई. देवेंद्र मांझी के समक्ष नवादा के चार लोगों ने हम पार्टी की सदस्यता लिया। जिनमें कन्हैया राजवंशी, अजीत कुमार, ई. किसलय और रवि यादव शामिल हुए। सभी क़ो माला पहनाकर राष्ट्रीय महासचिव ने स्वागत किया और कहा इनको पार्टी में आने से नवादा में हमारी पार्टी और भी मजबूत होगा ।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट