भतीजे तेजस्वी को चाचा नीतीश फिर देंगे धोखा..? गवर्नर से सीएम की मुलाकात के बाद क्या बोले जीतन राम मांझी..
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के राजभवन जाने और राज्यपाल से मुलाकात के मायने स्पष्ट कर दिए हैं
PATNA: c। जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बांगला में कहते हैं ‘खेला होबे’, मगही में कहते हैं ‘खेला होकतो’ तो भोजपुरी में रहते हैं ‘खेला होखी’ बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं।
अगर जीत राम मांझी की भाषा में नीतीश कुमार की मुलाकात को समझा जाए तो जीतन मांझी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नीतीश कुमार परिवर्तन कर सकते हैं, यानी कि बिहार में नीतीश कुमार सत्ता पलट सकते हैं और महागठबंधन को छोड़ एनडीए में आ सकते।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट