आनंद मोहन के पैतृक गांव पहुंचे सीएम नीतीश और ललन सिंह, पचगछिया में दो प्रतिमाओं का किया अनावरण
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन के पैतृक गांव पहुंचे। जहां सीएम ने सहरसा के पचगछिया स्थित भगवती प्रांगण में आनंद मोहन के दादा और स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामबहादुर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया।
SAHARSA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन के पैतृक गांव पहुंचे। जहां सीएम ने सहरसा के पचगछिया स्थित भगवती प्रांगण में आनंद मोहन के दादा और स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामबहादुर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। सीएम ने इसके साथ ही आनंद मोहन के चाचा स्व। पद्मानंद सिंह ब्रह्मचारी की प्रतिमा का भी अनावरण किया। प्रतिमा अनावरण के दौरान आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद और बेटे तथा राजद विधायक चेतन आनंद भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि स्वतंत्रता सेनानी रामबहादुर सिंह को कोसी का गांधी कहा जाता है।
आपको बता दें कि ठाकुर विवाद के बाद मुख्यमंत्री के आनंद मोहन के यहां आने से बिहार की सियासत गर्माई हुई है। पिछले दिनों लालू यादव के करीबी आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने इस पर आपत्ति जताते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा था। इसके बाद उनकी जेडीयू के एक नेता से भिड़ंत्त भी हो गई। दूसरी ओर, आनंद मोहन के जेडीयू में शामिल होने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।
पटना से डेस्क की रिपोर्ट