बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग जारी, लालू-राबड़ी संग रोहिणी आचार्य ने डाला वोट

2024 लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में आज बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग जारी है। जिसमें जहानाबाद, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और नालंदा शामिल है। प्रदेश की सभी 8 सीटों पर इलेक्शन कमिशन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई है। वहीं जानलेवा गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजामात किए गए हैं, ताकि मतदाताओं की अधिक परेशानी न हो।

बिहार की 8 सीटों पर  वोटिंग जारी, लालू-राबड़ी संग रोहिणी आचार्य ने डाला वोट

PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में आज बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग जारी है। जिसमें जहानाबाद, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और नालंदा शामिल है। प्रदेश की सभी 8 सीटों पर इलेक्शन कमिशन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई है। वहीं जानलेवा गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजामात किए गए हैं, ताकि मतदाताओं की अधिक परेशानी न हो।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सातवें चरण पर कहा कि, आज बिहार की 8 सीटों पर चुनाव हो रहा है, जिन सीटों से विपक्ष को उम्मीदें हैं वह भी उन्हें नहीं मिलेंगी. देश का गरीब वर्ग प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है. हम बिहार की 8 की 8 सीटें जीतेंगे.

लोजपा (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा कि, हमें पूरा विश्वास है कि पिछले 6 चरणों की तरह सातवें चरण में भी NDA के पक्ष में मतदान होगा. इसमें कहीं कोई शक नहीं है कि हम बिहार की 40 की 40 सीटें जीतेंगे और PM मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण पर कहा कि, यह लोकतंत्र का महापर्व है. लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर है. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि नए विश्वास के साथ मतदान करें.

पाटलिपुत्र के वेटरनरी कॉलेज के बूथ संख्या 171 पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य ने वोट डाला. मताधिकार का प्रयोग करने के बाद राबड़ी देवी ने कहा कि, इंडिया गठबंधन 400 पार पहुंच रहा है. वहीं रोहिणी आचार्य ने वोट देने के बाद कहा कि मैंने पहली बार पाटलिपुत्र में वोट डाला है और मैंने अपने वोट मणिपुर के महिलाओं के लिए किया है.

रामकृपाल यादव ने किया मतदान, बोले लालू यादव सिर्फ अपने परिवार के लिए सोचते हैं. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बूथ संख्या 350 में डाला अपना वोट, लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की.

मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के धनरूआ प्रखंड के बूथ संख्या 267 पर ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार. अभी तक नहीं पड़ा एक भी वोट. यहां करीब 723 मतदाता. इलाके में रोड और स्कूल नहीं होने से ग्रामीण नाराज.

एन कॉलेज मतदान केन्द्र पर जीरो वेस्ट इलेक्शन का सेल्फी प्वाइंट, लोग मतदान करने के बाद ले रहे सेल्फी.