बागेश्वर बाबा को लेकर दिया बयान तो तेजस्वी यादव के विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधायक प्रेम शंकर यादव को जान से मारने की धमकी मिली है।

बागेश्वर बाबा को लेकर दिया बयान तो तेजस्वी यादव के विधायक को मिली जान से मारने की धमकी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

GOPALGANJ: बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधायक प्रेम शंकर यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। प्रेम शंकर यादव बैकुंठपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर ये धमकी मिली है। आरोपी ने वीडियो जारी कर विधायक के खिलाफ अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी है।

फिलहाल युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं आरजेडी विधायक द्वारा आरोपी के खिलाफ एसपी से मिलकर कार्रवाई करने की बात कही है. दरअसल सोशल मीडिया पर विकास सिंह नामक एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में आरोपी युवक द्वारा विधायक पर हमला बोलते हुए गाली-गलौज किया गया है.

युवक गोपालगंज के बखरी गांव के प्यारेपुर पंचायत का निवासी बताया जाता है. वीडियो में विकास सिंह ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर विधायक द्वारा दिए गए बयान पर नाराजगी जताई. विधायक ने कहा था कि बाबा उन्माद फैलाने के लिए बिहार आ रहे हैं. इसके बाद से विकास सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर विधायक को जान से मारने की धमकी दी

विधायक प्रेम शंकर प्रसाद इस समय बजट सत्र में भाग लेने के लिए पटना रवाना हो गए हैं, लेकिन घटना के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है. गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को भेजा है. पुलिस ने विकास सिंह के घर पर छापेमारी भी की, लेकिन वह फरार पाया गया है.