नवादा में बाईक सवार को बचाने के चक्कर में यात्रियों से खचाखच भरी बस पेड़ से टकराई, इतनों की हालत गंभीर
नवादा-हिसुआ पथ पर धनमा गांव के समीप एक तेज रफ्तार बस पेड़ में जाकर टकरा गई, जिससे बस पर सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ में भर्ती कराया गया, जहां से चार लोगों को नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया है ।
NAWADA : जिले क़े नवादा-हिसुआ पथ पर धनमा गांव के समीप एक तेज रफ्तार बस पेड़ में जाकर टकरा गई, जिससे बस पर सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ में भर्ती कराया गया, जहां से चार लोगों को नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया है ।
बाईक सवार आ गया सामने : बताया जा रहा है कि यात्री से भरी बस गया से नवादा आ रही थी, तभी बस चालक सामने से आ रहे एक बाइक चालक को देख उसे बचाने के चक्कर में पेड़ में टक्कर मार दिया । इस दुर्घटना में बाइक चालक समेत बस पर बैठे लगभग एक दर्जन यात्री जख्मी हो गए। जिसमें 04 लोगों क़ो नवादा में इलाज चल रहा है , वहीं अन्य हिसुआ क़े सामुदायिक अस्पताल में भर्ती है।
घायलों में विजय चौहान की पत्नी तेतरी देवी, जगदीश मिस्त्री का पुत्र छोटन मिस्त्री, चंद्रहास कुमार की पुत्री ज्योति आनंद, सुधीर कुमार का पुत्र कन्हैया कुमार, केसर यादव का पुत्र कारू यादव एवं बच्चू प्रसाद का पुत्र देवेंद्र कुमार सहित अन्य लोग जख्मी है। घटना की सूचना पर पहुंची हिसुआ थाना की पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया है ,और अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट