गया में पुलिस और अपराधियों में भीषण मुठभेड़, ताबड़तोड़ चली गोलियां, कुख्यात पगला मांझी को लगी गोली

बिहार के गया से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस और अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई है। अपराधियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग झोंक दी है। जिसकी जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोलियां चलाई..

गया में पुलिस और अपराधियों में भीषण मुठभेड़, ताबड़तोड़ चली गोलियां, कुख्यात पगला मांझी को लगी गोली

GAYA: बिहार के गया से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस और अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई है। अपराधियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग झोंक दी है। जिसकी जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोलियां चलाई, जिसमें एक अपराधी को गोली लगी है। घायल अपराधी की पहचान पगला मांझी के रुप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पुलिस कस्टडी में मगध मेडिकल कॉलेज गया में उसका इलाज चल रहा है। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस आगे की छानबीन कर रही है। सिटी एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

घटना डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी के पास की बताई जा रही है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुख्यात प्रह्लाद मांझी उर्फ पगला मांझी इलाके में देखा गया है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने टीम बनाकर उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। जब पुलिस ने उसे घेर लिया तो पगला मांझी ने फायरिंग शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी गोली चलाई गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए पैर में गोली मारी। पिछले दिनों पगला मांझी ने पुलिस की डालय 112 टीम पर हमला कर दिया और पुलिस वालों के पिस्टल छीन लिए। हालांकि बाद में उसने हथियार लौटा दिया।

पगला मांझी गया के मुफस्सिल थाना इलाके का रहने वाला है। उसने गया समेत आस पास के कई जिलों में आतंक मचा रखा था। पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। लूट, हत्या, डकैती के कई कांडों में उसकी तलाश पुलिस को थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम रखा। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि उसके साथ और कौन कौन लोग थे जो आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। डेल्ला थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।