नवादा में एक ही रात में तीन घरों में चोरी, लाखों के जेवरात और नकदी लेकर चंपत हुए चोर, दहशत में हैं लोग

नवादा में बेखौफ हुए चोरो ने लगातार एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है, गुरुवार की देर रात बेखौफ चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया है

नवादा में एक ही रात में तीन घरों में चोरी, लाखों के जेवरात और नकदी लेकर चंपत हुए चोर, दहशत में हैं लोग

NAWADA : नवादा में बेखौफ हुए चोरो ने लगातार एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है, गुरुवार की देर रात बेखौफ चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया है. चोरों ने तीन घरों में चोरी कर लगभग 20 भर के सोने- चांदी के जेवरात एवं 75 हजार रुपए नगद को लेकर चंपत हो गए है. यह पूरी घटना जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के दो घरों और बेलधा गांव के एक घर में चोरी की वारदात हुई है.

वहीं जिलों में बढ़ी चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल कायम है.पीड़ित गृहस्वामी अपसढ़ पंचायत के चांदपुर गांव के बंदी शंकर सिंह और नवीन सिंह के घर से लाखों के सोने चांदी के जेवरात और नकदी को लेकर चलते बने है. वहीं बेलधा गांव के निवासी कृष्ण देव राउत के बंद घर पर भी चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. इस चोरी की वारदात की सूचना पीड़ित गृहस्वामी ने स्थानीय पुलिस को दी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस अज्ञात चोरों के सुराग तलाशने की कोशिश में जुटी है. बता दें कि इन दिनों जिले में चोरी की घटना बढ़ गई, जिससे लोगों में दहशत का माहौल कायम है.

बढ़ी चोरी की वारदात : नवादा में लगातार हो रहे चोरी की घटना से परेशान ग्रामीणों ने अब खुद सुरक्षा की कमान संभाल ली है. जिले के रोह थानाक्षेत्र के कई गांव के लोगों ने एक निगरानी टीम बनाकर टीम लाठी-डंडे से लैश होकर इलाकों में गश्त कर रहे है. गांव में प्रवेश कर रहें अनजान लोगों का आधार कार्ड चेक कर रहे है. परेशान ग्रामीण चोरों को सबक सिखाने की फिराक में है. पुलिस प्रशासन से सुरक्षा को लेकर भरोसा उठने पर सैकड़ों ग्रामीणों ने कमान संभाली है. हाल ही के दिनों में जिले के रोह ,नरहट, पकरीवरावां , नेमदारगंज आदि कई इलाकों में चोरी की कई घटनाएं घट चुकी है परंतु इस मामले में पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका है. रोह समेत कई जगहों पर ग्रामीणों ने पुलिस का भरोसा छोड़कर स्वयं गांव की सुरक्षा की कमान संभाल ली है.

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट