तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत, हाई टेंशन करंट की चपेट में आने से दूसरे युवक ने भी गंवाई जान

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोन्हवा मोड़ के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।घटना उस वक्त हुई जब तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित कार के चालक ने सड़क पार कर रहे एक बच्चे को बचाने का प्रयास किया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चे को बचाने के चक्कर में कार ने कोन्हवा गांव निवासी मुमताज मियां के 30 वर्षीय पुत्र फिरोज मियां को जोरदार टक्कर मार दी।

तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत, हाई टेंशन करंट की चपेट में आने से दूसरे युवक ने भी गंवाई जान
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK - नगर  थाना क्षेत्र अंतर्गत कोन्हवा मोड़ के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।घटना उस वक्त हुई जब तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित कार के चालक ने सड़क पार कर रहे एक बच्चे को बचाने का प्रयास किया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चे को बचाने के चक्कर में कार ने कोन्हवा गांव निवासी मुमताज मियां के 30 वर्षीय पुत्र फिरोज मियां को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि फिरोज मियां की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे हाई टेंशन बिजली के पोल से जा टकराई, जिससे वाहन में करंट फैल गया।इसी दौरान कोन्हवा गांव निवासी जनार्दन प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र जितेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और यह देखने के लिए कार के पास गए कि कहीं कोई व्यक्ति वाहन में फंसा तो नहीं है। तभी वह हाई टेंशन करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग पोल से टकराने के बाद तुरंत वाहन से बाहर निकल गए थे और सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।इस हृदयविदारक घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस दुर्घटना के कारणों और वाहन चालक की भूमिका की जांच कर रही