पटना के टॉप-10 अपराधियों में शामिल बंटी खान को STF ने कंकड़बाग से उठाया, 10 से ज्यादा मामलों में है वांटेड
पटना के टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल कुख्यात बंटी खान को STF ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को पटना के कंकड़बाग से एसटीएफ ने बंटी खान को पकड़ा है। कुख्यात के खिलाफ पटना के खाजेकलां, सुल्तानगंज और दीघा थाना में बंटी के खिलाफ 10 से अधिक मामले दर्ज हैं।
PATNA: राजधानी पटना के टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल कुख्यात बंटी खान को STF ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को पटना के कंकड़बाग से एसटीएफ ने बंटी खान को पकड़ा है। कुख्यात के खिलाफ पटना के खाजेकलां, सुल्तानगंज और दीघा थाना में बंटी के खिलाफ 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। पटना पुलिस के कई दिनों से इस वांटेड की तलाश थी, लेकिन ये पुलिस के हाथों से हर बार बच निकलता था। बीते कुछ दिनों पहले पटना जिले में हुए 3 घटनाओं में बंटी खान की पुलिस को तत्परता से तलाश थी।
https://www.youtube.com/watch?v=wtsJs3fs--M
कुख्यात की गिरफ्तारी को लेकर सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र से STF टीम के साथ बंटी खान, पिता गुलाम हुसैन खान की गिरफ्तारी हुई है। बंटी खान पटना के टॉप-10 गुंडो की सूची में शामिल था, बहुत दिनों से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। 10 से अधिक मामलों में बंटी खान वांछित था। हाल की तीन ऐसी बड़ी घटना थी जिसमें बंटी खान वांटेड था।
सिटी SP ने बताया कि उसके ऊपर इनाम की घोषणा करने की तैयारी हो रही थी, लेकिन वह पकड़ा गया। बता दें कि पटना पुलिस जिले के टॉप-10 कुख्यातों की तलाश में जुटी हुई है। बंटी खान की गिरफ्तारी के बाद अन्य कुख्यातों की गिरफ्तारी के लिए भी प्लानिंग की जा रही है। गौरतलब है कि बीते महीने में अपराध पर नकेल कसने के लिए पटना के SP की ओर से गुंडा रजिस्टर खोलने की पहल की गई थी जो अभी भी चल रहा है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट