पटना में स्कूटी रोकने पर युवक ने SI महिला पुलिसकर्मी को बाल पकड़कर पिटा, मचा बवाल
राजधानी में यातायात नियमों का पाठ पढ़ना पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया है। ताजा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के मछुआ टोली चौक और खजांचीरोड के बीच का है

PATNA: राजधानी में यातायात नियमों का पाठ पढ़ना पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया है। ताजा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के मछुआ टोली चौक और खजांचीरोड के बीच का है। जहां एक स्कूटी सवार दो युवक बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे। जिन्हें रोकना यातायात में तैनात पुलिस कर्मियों ने रोका तो वे तैनात महिला पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों से भिड़ गया और आस पास से फोन पर भीड़ इकट्ठा करने लगा। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार कैफ़ी आज़मी और जमशेद को मौके से पकड़ा है।
वहीं दूसरा स्कूटी सवार भीड़ का फायदा उठा स्कूटी लेकर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक कैफ़ी आज़मी और उसके दोस्त ने महिला पुलिस पदाधिकारी से पहले बकझक की फिर गाली गलौज कर करने लगा। जिसका मोबाइल से वीडियो बनाने के दौरान महिला पुलिस पदाधिकारी का धक्का-मुक्की कर मोबाइल फोन छीन लिया। तभी उनके साथ ड्यूटी में तैनात यातायात सिपाही पहुंच गए। जिनसे सभी भीड़ गए और अपने फोन कर लोगों को इकट्ठा करने लगा है। भीड़ की संख्या देख पुलिसकर्मियों ने कदमकुआं थाने को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस पहुंची और भीड़ को हटा वहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस की इस मामले में कार्रवाई जारी है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट