पटना पीएमसीएच में फिर हो गया बड़ा कांड, पटना पुलिस को मिली बड़ी चुनौती

खबर राजधानी से है जहां सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में चोरी की वारदात को शातिर चोरों ने अंजाम देकर पटना पुलिस को बड़ी चुनौती दे दी है।

पटना पीएमसीएच में फिर हो गया बड़ा कांड, पटना पुलिस को मिली बड़ी चुनौती
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: खबर राजधानी से है जहां सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में चोरी की वारदात को शातिर चोरों ने अंजाम देकर पटना पुलिस को बड़ी चुनौती दे दी है। मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के अशोक राज पथ स्थित पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल में चोरी का है। जहां कमरा नंबर जी 6 से चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम देकर 85हजार कैश के अलावा आईपैड मोबाइल लैपटॉप समेत 4 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि अररिया के रहने वाले जूनियर डॉक्टर कुणाल ने ये चोरी का मामला थाने में दर्ज कराया है। फिलहाल इस मामले में pmch परिसर में अवस्थित top सहित पीरबहोर पुलिस छानबीन में जुटी है।

 

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट