बिहार में पत्नी की हत्या कर पति ने शव को बर्फ के बॉक्स में पैक कर कोसी नदी में फेंका, कैसे खुला राज..?

बिहार के पूर्णिया से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर पहले तो शव को बर्फ की बॉक्स में बंद किया उसके बाद सबूत मिटाने के लिहाज से शव को कोसी नदी में ले जाकर फेंक दिया

बिहार में पत्नी की हत्या कर पति ने शव को बर्फ के बॉक्स में पैक कर कोसी नदी में फेंका, कैसे खुला राज..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PURNIA: बिहार के पूर्णिया से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर पहले तो शव को बर्फ की बॉक्स में बंद किया उसके बाद सबूत मिटाने के लिहाज से शव को कोसी नदी में ले जाकर फेंक दिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम है। घटना जिले के शशि थाना इलाके की है।

मृतका का पहचान बनमनखी थाना इलाके के धाकड़धड़ा के रहने वाले अजय की पत्नी पुतुल देवी के रुप में हुई है। पुतुल के परिजनों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद आरोपी पति पूरे परिवार के साथ फरार है।

मृत महिला के परिजनों ने बताया कि "हमलोग कटिहार जिले के समेली चांदपुर के रहने वाले हैं। पिछले महीने 11 मार्च 2024 को ही बहुत धूमधाम से पुतुल की शादी अजय से हुई थी। अजय पहले से ही शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप भी है। लेकिन हमलोगों को ये पता नहीं था कि अजय पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।"

परिजनों के मुताबिक पुतुल से शादी होने के बाद अजय की पहली पत्नी के परिवारवालों को जब ये पता चला तो वे लोग अजय के घर पहुंच गये और पुतुल को धमकी दी कि घर छोड़कर चली जाए। महिला जब अपने मायके गई तो मायके वालों ने भी पुतुल को ससुराल जाने से मना किया लेकिन पुतुल ने कहा कि जब उसकी शादी अजय से हो गई है तो जो भी हो वह अजय के साथ ही रहेगी।

आपको बता दें कि आरोपी अजय बर्फ बेचने का काम करता है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि हत्या के बाद अजय ने सबूत मिटाने के लिए बर्फ बेचने वाले डिब्बे में शव रखा और कोसी नदी में फेंक दिया था। पुतुल के परिजनों का दावा है कि नदी के पास खेत में काम कर रहे बच्चों ने अजय को बर्फ के डिब्बे से शव को निकाल कर नदी में फेंकता देखा था।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया। शशि थाना की पुलिस का कहना है कि, ''मृतका के परिजनों ने लिखित आवेदन देते हुए अपने दामाद अजय और उसके परिवार वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। फिलहाल आरोपी अजय अपने परिवार के साथ फरार है।''