पटना जंक्शन पर बम और आतंकियों की सूचना पर पुलिस छावनी में तब्दील हुआ जंक्शन, यात्रियों में मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

पटना जंक्शन के दक्षिणी छोर पर आतंकियों के घुसे होने और कई जगहों पर बम रखे जाने की आरपीएफ, जीआरपीएफ की टीम को सूचना मिली। जिसके बाद घेराबंदी करते हुए एटीएस की टीम डॉग स्क्वायड और बॉम्ब स्क्वायड की टीम पहुंच पटना जंक्शन के चप्पे चप्पे की तलाशी शुरू कर दी।

पटना जंक्शन पर बम और आतंकियों की सूचना पर पुलिस छावनी में तब्दील हुआ जंक्शन, यात्रियों में मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

PATNA: बिहार में पर्व त्यौहार का सिलसिला शुरू है आगामी दिनों में दीपावली और छठ पर्व में वापसी करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। दरअसल पटना जंक्शन के दक्षिणी छोर पर आतंकियों के घुसे होने और कई जगहों पर बम रखे जाने की आरपीएफ, जीआरपीएफ की टीम को सूचना मिली। जिसके बाद घेराबंदी करते हुए एटीएस की टीम डॉग स्क्वायड और बॉम्ब स्क्वायड की टीम पहुंच पटना जंक्शन के चप्पे चप्पे की तलाशी शुरू कर दी। अचानक पुलिस और एटीएस की टीम को पटना जंक्शन पर चारों तरफ देख यात्रियों में हड़कंप मच गया है। दरअसल, आगामी पर्व त्योहार पर रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मौक ड्रिल का आयोजन किया गया था।

जहां पटना जंक्शन पर गुरुवार को 5:30 बजे शाम से 8:30 रात तक बम और आतंकी के घुसे होने की सुचना पर पटना जंकशन के AC वेटिंग हॉल, अतिथि विश्राम गृह, एक्सीलेटर के नीचे आतंकियों द्वारा बम रखे जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसपर चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई। जहां साझा कार्रवाई जीआरपीएफ, आरपीएफ, जिला पुलिस, एटीएस की टीम ने डॉग स्क्वायड और बॉम स्क्वायड की टीम के साथ एटीएस डीएसपी दिलीप कुमार, आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट उज्ज्ल दास, अग्निशमन दस्ता, पटना जंक्शन आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार, जक्कनपुर थाना प्रभारी सुदामा सिंह मौके पर मौजूद थे।  एटीएस के मौक ड्रिल में बम को निष्क्रिय करने के साथ कई आतंकियों को धर दबोचा गया है।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट