जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली, कर्णपुरा मिडिल स्कूल के पास बड़ी वारदात ,अस्पताल में इलाज जारी।

सीवान जिले के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दिए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है।

जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली, कर्णपुरा मिडिल स्कूल के पास बड़ी वारदात ,अस्पताल में इलाज जारी।
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24NEWSDESK:सीवान जिले के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दिए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना कर्णपुरा मिडिल स्कूल के पास की बताई जा रही है, जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने युवक पर फायरिंग कर दी।घायल युवक की पहचान करणपुरा बाजार निवासी मनीष कुमार यादव के रूप में हुई है। घायल के परिजनों ने बताया कि मनीष कुमार यादव शौच के लिए घर से निकले थे। तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाकर गोली चला दी। गोली लगते ही युवक गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया गया

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, घायल की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। लेकिन उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

परिजनों का आरोप है कि यह वारदात पुराने जमीनी विवाद के कारण अंजाम दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही जीबी नगर तरवारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है। 

सीवान से परवेज महमूद की रिपोर्ट।