मधुबनी में एसडीओ के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, मूकदर्शक बनी है नीतीश की पुलिस

पटना के बेऊर इलाके में जहां रविवार देर शाम को पुलिस दारोगा को ही गोलियों से तड़तड़ा दिया गया, वहीं सोमवार(25 दिसंबर) की शाम में बदमाशों ने मधुबनी जिले के फुलपरास एसडीओ के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी है...

मधुबनी में एसडीओ के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, मूकदर्शक बनी है नीतीश की पुलिस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MADHUBANI: बिहार में सुशासन बाबू कहे जाने वाले नीतीश कुमार की सरकार है। जिसकी वर्तमान स्थिति ऐसी है कि प्रदेश में आम इंसान तो आम, यहां पुलिस वाले के साथ-साथ अधिकारियों के यहां काम करने वाले भी सुरक्षित नहीं हैं। पटना के बेऊर इलाके में जहां रविवार देर शाम को पुलिस दारोगा को ही गोलियों से तड़तड़ा दिया गया, वहीं सोमवार(25 दिसंबर) की शाम में बदमाशों ने मधुबनी जिले के फुलपरास एसडीओ के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के घोघरडीहा रोड में लोहिया चौक के निकट की है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार देर शाम 7.30 से 8 बजे के बीच की बताई जा रही है। चालक की पहचान मोहम्मद शकील के रूप में की गई है। वह फुलपरास अनुमंडल पदाधिकारी के प्राइवेट ड्राइवर थे।

बताया जाता है कि पिस्टल से लैस बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। बदमाशों ने मोहम्मद शकील के सीने में दो गोली मारकर छलनी कर दिया. मृतक मोहम्मद शकील सिसवा बरही गांव के रहने वाले थे. गोली लगने के बाद मोहम्मद शकील गिर गए. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के कई लोग दौड़े तब तक बदमाश फरार हो गए थे।

वहीं स्थानियों की मदद से मो. शकील को फुलपरास अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर फुलपरास, घोघरडीहा, नरहैया, लौकही सहित कई थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू कर दी है। वहीं मृतक के चाचा की मानें तो बदमाशों ने जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया है।