BPSC शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामला: 10 से 15 लाख रुपए में होता था डील, 300 अभ्यर्थियों को कोर्ट ने भेजा जेल

शुक्रवार को आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में हजारीबाग में गिरफ्तार किए गए अपराधी और हिरासत में लिए गए अभ्यर्थियों को देर रात पटना लाया गया। इस मामले में ईओयू ने धारा 420, 467, 468, 471 सहित अन्य धारा के तहत मामला दर्ज किया।

BPSC शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामला: 10 से 15 लाख रुपए में होता था डील, 300 अभ्यर्थियों को कोर्ट ने भेजा जेल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: शुक्रवार को आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में हजारीबाग में गिरफ्तार किए गए अपराधी और हिरासत में लिए गए अभ्यर्थियों को देर रात पटना लाया गया। इस मामले में ईओयू ने धारा 420, 467, 468, 471 सहित अन्य धारा के तहत मामला दर्ज किया।

आपको बता दें कि ईओयू को 14 मार्च को करबिगहिया क्षेत्र में पेपर लीक से जुड़े एक जालसाज के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद ईओयू ने टीम बना उसे गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर ही शुक्रवार को हजारीबाग से अपराधी को गिरफ्तार करने के साथ ही 270 अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस के मुताबिक प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रति अभ्यर्थी 10 लाख वसूले गए थे। पेपर लीक करने वाले जालसाजों ने पिछले दो महीने में 500 से अधिक लोगों से संपर्क किया था।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट