सीतामढ़ी सदर अस्पताल में बन रहे भवन के ऊपरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत, मचा हड़कंप

सीतामढ़ी सदर अस्पताल में बन रहे निर्माणाधीन भवन से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई है। इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई

सीतामढ़ी सदर अस्पताल में बन रहे भवन के ऊपरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत, मचा हड़कंप

SITAMARHI: सीतामढ़ी सदर अस्पताल में बन रहे निर्माणाधीन भवन से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई है। इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि भवन के सबसे ऊपरी मंजिल पर काम कर रहा मजदूर अचानक जमीन पर गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई है मृतक की पहचान अन्हारी पंचायत के वार्ड संख्या 10 वीरता टोला गुलरिया निवासी मुंशरिफ अंसारी के पुत्र सज्जाद अंसारी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार मृतक अपने अपने नाना के साथ  रहकर मजदूरी का काम करता था मृतक का पिता बाहर रहकर मजदूरी का काम करते  है। 

घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना  है कि बिना किसी सुरक्षा वयवस्था के इतने सदर अस्पताल में बड़े भवन का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था। जो की घोर लापरवाही है। शशिकांत सिंह नामक ठेकेदार द्वारा उक्त भवन का निर्माण कराया जा रहा है। साथ में मजदूरी कर रहे साथी अनीश कुमार ने बताया कि लिफ्ट का काम चल रहा था । इस दौरान युवक नीचे आ गिरा स्थानीय के सहयोग से सदर अस्पताल ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए एसकेएमसीएच भेजा गया जहा उसकी मौत हो गई। 

घटना की जानकारी को लेकर जब मुंशी देवेश कुमार से घटना को लेकर जानकारी लिया गया तो उसने कुछ भी बताने से मना करते हुए निकलते बने। घटना के बाद से कार्य स्थल के काम को बंद करके उसके सभी कर्मी गायब है।

सीतामढ़ी से अमित कुमार की रिपोर्ट