पटना में नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर युवक ने कई दिनों तक किया रेप, फिर अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल
राजधानी पटना में नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर रेप और फिर वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। घटना फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र का है। जहां के रहने वाले लड़के ने पहले तो नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया, उसके बाद उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ यौन शोषण करता रहा।
PATNA: राजधानी पटना में नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर रेप और फिर वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। घटना फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र का है। जहां के रहने वाले लड़के ने पहले तो नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया, उसके बाद उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ यौन शोषण करता रहा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। हालांकि, पुलिस तक मामला पहुंचने की भनक लगते ही आरोपी फरार बताया जा रहा है। जिसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
पीड़िता का कहना है कि वीडियो वायरल होने के डर से उसने इस बात को अपने परिवार वालों से छुपाकर रखा था। इसी बात का फायदा उठाते हुए आरोपी युवक उसका शारीरिक शोषण करता रहा।पीड़िता के परिजनों ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई हैं। पीड़िता का मेडिकल करवाया गया और आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा लड़की की काउंसलिंग भी कराई जा रही है।
सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि दो व्यक्तियों में संपर्क हुआ था। जिसमें उनके द्वारा केस रजिस्टर कराया गया है. 376 और sc/st एक्ट में आईटी एक्ट में केस रजिस्टर किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट