पटना के एक और छात्रावास में नाबलिग छात्रा की हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

आखिर बिहार की राजधानी पटना के प्राईवेट हॉस्टल्स में हो क्या रहा है? अभी एक हॉस्टल में नीट की छात्रा की मौत मामले से पर्दा पूरी तरह उठा भी नही कि एक और नीट छात्रा की मौत का मामला सामने आ गया। हालांकि यह घटना 6 जनवरी की बताई जा रही है, लेकिन मामले का 13 दिन बाद सोमवार 19 जनवरी को उजागर होना मामले में झोल को बल दे रहा है।

पटना के एक और छात्रावास में नाबलिग छात्रा की हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK - आखिर बिहार की राजधानी पटना के प्राईवेट हॉस्टल्स में हो क्या रहा है? अभी एक हॉस्टल में नीट की छात्रा की मौत मामले से पर्दा पूरी तरह उठा भी नही कि एक और नीट छात्रा की मौत का मामला सामने आ गया। हालांकि यह घटना 6 जनवरी की बताई जा रही है, लेकिन मामले का 13 दिन बाद सोमवार 19 जनवरी को उजागर होना मामले में झोल को बल दे रहा है। ऐसे में लाख टके का सवाल यह है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के इस दौर में बेटियां पटना के होस्टलो में सुरक्षित रह गई है क्या?ताजा मामला पटना के एक्जीबिशन रोड स्थित परफैक्ट गर्ल्स पीजी हॉस्टल का है,

जो औरंगाबाद से जुड़ा है। इस हॉस्टल से एक छात्रा की डेड बॉडी मिली पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित परफेक्ट गर्ल्स पीजी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही 16 वर्षीय अनामिका गुप्ता उर्फ लक्ष्मी कुमारी की मौत को लेकर आज परिजनों ने  सवाल खड़े किए हैं।इसे आत्महत्या का मामला मानने से इनकार करते हुए परिजनों ने साजिशन हत्या कर देने का आरोप लगाया है। मामले से जुड़े घटनाक्रम और सामने आ रहे तथ्यों ने न केवल पुलिस जांच पर, बल्कि छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।मृतका के परिजनों ने बताया कि बिना अंतिम परीक्षण की रिपोर्ट आए आत्महत्या करार देना कहीं से भी उचित नहीं है जिसकी उच्च स्तरीय पड़ताल हर हाल में होनी ही चाहिए ।