पटना सिटी में मिले युवक के शव मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा, भाभी ही निकली मुख्य साजिशकर्ता

पटना सिटी में बीते शुक्रवार (9फरवरी) को उत्सव हॉल के पीछे नहर के समीप से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था। जिसकी खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जिसको भी घटना की खबर लगी, वो मौके पर पहुंच गया।

पटना सिटी में मिले युवक के शव मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा, भाभी ही निकली मुख्य साजिशकर्ता
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY/PATNA: पटना सिटी में बीते शुक्रवार (9फरवरी) को उत्सव हॉल के पीछे नहर के समीप से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था। जिसकी खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जिसको भी घटना की खबर लगी, वो मौके पर पहुंच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई। पूरा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज का है।

पटना पुलिस ने मामले की 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है। मृत युवक की पहचान मालसलामी थाना क्षेत्र का रहने सन्नी कुमार के रुप में हुई है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चार लोगों ने मिलकर सन्नी की हत्या की है। जिसमें एक महिला भी शामिल थी। वहीं सन्नी की हत्या करने में उसकी भाभी मुख्य सरगना निकली। जिसने अपने तीन पुरुष दोस्तों के साथ यह पूरा स्क्रिप्ट तैयार किया और सन्नी की हत्या कर दी। हत्या का कारण जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। जिसका केस पूर्व में चल रहा था। जिसको लेकर सन्नी की हत्या गला दबाकर कर दी गई और उसे नहर स्थित झाड़ी में फेंक दिया।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट