गया जंक्शन पर ट्रेन से उतरते ही शिक्षक को ठोक दिया, बदमाशों ने सिर में सटाकर मारी गोली, हड़कंप
बिहार के गया में बड़ी वारदात हुई है. गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर फुट ओवरब्रिज के समीप अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी होते ही जीआरपी और आरपीफ की टीम हरकत में आई. मामले को लेकर रेल प्रशासन कार्रवाई में जुटा है.
GAYA: बिहार के गया में बड़ी वारदात हुई है. गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर फुट ओवरब्रिज के समीप अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी होते ही जीआरपी और आरपीफ की टीम हरकत में आई. मामले को लेकर रेल प्रशासन कार्रवाई में जुटा है.
औरंगाबाद में पोस्टेड सरकारी शिक्षक की गया में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गया जंक्शन पर इसवारदात अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है, कि शिक्षक सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से गया जंक्शन पर उतरे थे. गया जंक्शन पर उतरकर सात नंबर प्लेटफार्म पर फुट ओवरब्रिज के समीप पहुंचे. प्लेटफार्म संख्या 7 से फुट ओवरब्रिज पर पहुंचे ही थे, कि अपराधियों ने घेर लिया और फिर सिर में सटाकर गोली मार दी. जिस तरह से शिक्षक को गोली मारी गई है, उससे अपराधियों की मंशा साफ थी, कि हर हाल में हत्या की वारदात को अंजाम देने ही वे पहुंचे थे. है यही वजह रही कि एकदम से सिर में सटाकर शिक्षक को गोली मारी गई. सर में गोली लगते ही मौके पर ही शिक्षक ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कर ली गई है. मृतक की पहचान गया शहर के डेल्हा थाना अंतर्गत गौतम बुद्ध कॉलोनी मोहल्ला के रहने वाले नरेंद्र कुमार 45 वर्ष के रूप में की गई है. नरेंद्र कुमार औरंगाबाद में सरकारी स्कूल में पोस्टेड बताए जाते हैं. घटना की जानकारी के बाद कई थानों की पुलिस और सिटी डीएसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे थे.
वहीं, घटना का पता चलते ही जीआरपी, आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. रेल प्रशासन के द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है. हालांकि अपराधियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. वहीं, जीआरपी की टीम ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. जीआरपी के द्वारा इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.
गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर फुट ओवर ब्रिज के समीप हुई इस तरह की वारदात के बाद कई थानों की पुलिस और गया के सिटी डीएसपी पारस साहू भी मौके पर पहुंचे थे. पारस साहू ने बताया कि अपराधियों द्वारा नजदीक से गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. पता चला है कि मृतक नरेंद्र कुमार औरंगाबाद में सरकारी शिक्षक के रूप में पोस्टेड थे. फिलहाल मामले में रेल पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. कई थानों की पुलिस मिलकर मामले में संलिप्त अपराधियों को दबोचने के लिए कार्रवाई कर रही है
गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट