चार दिन से लापता युवक का मिला शव दानापुर से हुआ बरामद,पुलिस जांच में जुटी।

चार दिन से लापता मनेर के युवक का शव दानापुर के एक नाले से बरामद किया गया है.

चार दिन से लापता युवक का मिला शव दानापुर से हुआ  बरामद,पुलिस जांच में जुटी।
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24NEWSDESK:चार दिन से लापता मनेर के युवक का शव दानापुर के एक नाले से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान मनेर के रहने वाले जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि चार दिन पहले जितेंद्र घर से निकला था और कहा था कि दानापुर जा रहे हैं। आज सूचना मिली कि उसका शव दानापुर थाना क्षेत्र में झकरी महादेव पुलिस कॉलोनी के नाले से बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही दानापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट।